जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रभारी दीपक बाजपेई ने आज गुर्जर एवम अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण आंदोलन के शीर्षस्थ नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से उनके जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात की और प्रदेश के ताजा राजनीतिक और सामाजिक हालात पर चर्चा की।
आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रभारी दीपक बाजपेई ने आज गुर्जर एवम अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण आंदोलन के शीर्षस्थ नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से उनके जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात की और प्रदेश के ताजा राजनीतिक और सामाजिक हालात पर चर्चा की।
प्रदेश प्रभारी दीपक बाजपेई ने कर्नल बैंसला के सामाजिक संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि उनके जैसे सामाजिक नेताओं की प्रेरणा से ही देश में आमूलचूल बदलाव संभव है। गुर्जर और अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए कर्नल बैसला का संघर्ष सही दिशा में है। उनके संघर्ष की सफलता राजस्थान ही नहीं देश में सामाजिक समरसता और बड़े बदलाव के लिए जरूरी है।
कर्नल बैसला ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों के शासन देख चुकी है, अब वह बदलाव चाहती है। कर्नल बैंसला ने आम आदमी पार्टी को शुभकामनाएं दी। बातचीत में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के महामंत्री एडवोकेट शैलेंद्र सिंह की मौजूद थे।