आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि की घोषणा पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक का बयान
बिजली, पानी, स्कूल, स्वास्थ्य और किसानों के लिए भी तुरंत राहत देने की मांग
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि की घोषणा को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम पहले साल में ही कर दिया था, उसे करने में शिवराज सिंह चौहान को 15 साल लग गए। वह भी चुनावी साल में यह घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आम आदमी पार्टी की सरकार से सबक लेते हुए दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार को बिजली के दाम आधे, सभी को मुफ्त पानी, अच्छे स्कूल, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा और किसान को 50,000 प्रति हेक्टेयर का मुआवजा भी देना चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये सवाल पूछा है कि दिल्ली सरकार के बाकी कामों को शिवराज सिंह चौहान कब पूरा करेंगे। गौरतलब है कि चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने की घोषणा की है।
आप के प्रदेश संयोजक श्री अग्रवाल ने कहा कि देर से ही सही शिवराज सिंह सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुध लेने की फुरसत तो मिली, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि जनता के बाकी तबके भी बेहाल हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि चुनावी साल में सरकार अपने खजाने का मुंह उनके लिए खोलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि हर क्षेत्र में समस्याएं ही समस्याएं हैं और शिवराज सिंह सरकार कभी संतों को राज्यमंत्री का दर्जा देने तो कभी अपने मंत्रियों को बचाने में लगी रहती है।
आप के प्रदेश संयोजक श्री अग्रवाल ने कहा कि देर से ही सही शिवराज सिंह सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुध लेने की फुरसत तो मिली, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि जनता के बाकी तबके भी बेहाल हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि चुनावी साल में सरकार अपने खजाने का मुंह उनके लिए खोलेगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि शिवराज सिंह की यह घोषणा महज कागजी साबित नहीं होगी और जनता के बीच जाकर उसके सुख दुख को समझने और उसे कम करने की कोशिश करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सचमुच इस वेतन वृद्धि का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान खुद को प्रदेश का मुखिया कहते हैं लेकिन शर्म की बात है कि प्रदेश की बहन-बेटियों को सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा करने भोपाल में आकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखना पड़ता है। अच्छा तो यह होता कि यह काम शिवराज सरकार बहुत पहले कर चुकी होती, तो आज तपती धूप में प्रदेश की मां-बहनों को सड़क पर नहीं उतरना पड़ता।
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार से सबक लेते हुए शिवराज सिंह सरकार को जल्द से जल्द स्कूल, किसान, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में भी दिल्ली सरकार के कामों को देखना चाहिए और उसके अनुरूप मध्य प्रदेश में कार्यों को करना चाहिए। हालांकि उनके पास अब इसके लिए समय नहीं बचा है और जनता उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करने वाली है। शिवराज सिंह अपने कार्यकाल के आखिरी महीनों में जनता के लिए कुछ काम करें इतनी तो उम्मीद की ही जा सकती है।