पंजाब:
बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पंजाब संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि ‘पार्टी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के नवचयनित विधायकों की मौजूदगी में एकमत से यह तय किया है कि विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एच एस फुल्का निभाएंगे और चीफ़-व्हिप की भूमिका में सुखपाल सिंह ख़ैरा होंगे.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता पार्टी के वरिष्ठ नेता एच एस फुल्का होंगे और विधानसभा में पार्टी के व्हिप-चीफ़ के तौर पर पार्टी ने सुखपाल सिंह ख़ैरा को चुना है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच, पंजाब में हाल ही में चुने गए पार्टी के सभी विधायक, लोक इंसाफ़ पार्टी की तरफ़ से नवचयनित बैंस-बंधु, पंजाब में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास भी शामिल रहे। इस बैठक में पार्टी की तरफ़ से पंजाब में नेता विपक्ष और व्हिप-चीफ़ का चुनाव किया गया और चुनाव नतीजों को लेकर समीक्षा की गई।
बैठक के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पंजाब संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने कहा कि ‘पार्टी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के नवचयनित विधायकों की मौजूदगी में एकमत से यह तय किया है कि विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के नेता और विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एच एस फुल्का निभाएंगे और चीफ़-व्हिप की भूमिका में सुखपाल सिंह ख़ैरा होंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी को पंजाब के लोगों ने विपक्ष की भूमिका दी है जिसे आम आदमी पार्टी पूरी निष्ठा से निभाएगी। विधानसभा में हमें पंजाब की जनता ने एक प्रहरी के तौर पर भेजा है जिसे हम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए पंजाब में पार्टी के विधायक दल के नेता एच एस फुल्का ने कहा कि ‘पंजाब के लोगों ने हमें विपक्ष की भूमिका देकर विधानसभा में भेजा है और इसे हम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। हम पंजाब की जनता के हक़ की आवाज़ को विधानसभा में उठाएंगे और पंजाब की जनता की बेहतरी के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे। पंजाब के किसान की आवाज़ को पुरज़ोर तरीक़े से विधानसभा में उठाएंगे और किसान को उसका हक़ दिलाएंगे।