Thursday, January 18, 2018
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा के कालेजों को फिर से पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ जोडऩे का विरोध -'आप' Rana’s resign proves that he accepts his culpability, Captain Amarinder cheating Punjabis by not accepting Rana Gurjit’s resignation- Bhagwant Mannਰਾਣਾ ਗੁਰਜੀਤ ਦੇ ਅਸਤੀਫ਼ੇ ਨਾਲ ਇਹ ਸਿੱਧ ਹੋ ਗਿਆ ਕਿ ਉਸਨੇ ਆਪਣਾ ਗੁਨਾਹ ਕਬੂਲ ਲਿਆ ਹੈ, ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਸਤੀਫ਼ਾ ਸਵੀਕਾਰ ਨਾ ਕਰਕੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨਾਲ ਧੋਖਾ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ-ਭਗਵੰਤ ਮਾਨराणा गुरजीत के इस्तीफे से यह सिद्ध हो गया कि उसने अपना गुनाह कबूल लिया है, कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस्तीफा स्वीकार न कर पंजाबियों के साथ कर रहे हैं धोखा -भगवंत मानविश्वभर के मुसलमानों को डराने वाले तोगड़िया अब खुद दहशत में सीबीआई जज लोया की मौत का रहस्य और गहरायाआतंकवाद, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं का समाधान शिक्षा के जरिये निकालना होगा –  श्री मनीष सिसोदियासीलिंग के ख़िलाफ़ AAP पार्षदों और ‘आप ट्रेड विंग’ ने किया सिविक सेंटर तक विरोध मार्च और प्रदर्शन
Punjab, UP, Himachal & Uttarakhand Election

सुखबीर बादल की कुर्सी पर दलित समाज का नुमाइंदा बैठाएगी आम आदमी पार्टी

December 30, 2016 06:12 PM
 
 अमृतसर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मजीठा हलके के वोटरों से अपील करते कहा कि इस बार बिक्रम सिंह मजीठिया को हराने के लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी को ही वोट दें। पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल के हक में जबरदस्त रोड शो दौरान चविंडा देवी के बाजार में संबोधन करते हुए आम आदमी पार्टी  ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब वोट खराब करना है और बिक्रम सिंह मजीठीया को जीतने का मौका देना है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को वोट दे तो मजीठे हलके की वोट बंट जाएंगी और बिक्रम मजीठीया के फिर से जीतने की संभावना बन जाएगी। केजरीवाल ने अपील की है कि  पंजाब के नौजवानों को बर्बाद करने वाले बिक्रम सिंह मजीठिया को करारी हार दे कर पंजाब और पंजाब के नौजवानों को बचाएं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आम आदमी पार्टी के हक में हवा चल रही है और मजीठे के लोग भी इस बार बिक्रम  मजीठिया को हरा कर इस क्रांती का हिस्सा बनेंगे। 
उन्होंने बिक्रम मजीठीया  को ललकारते हुय कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर नशा तस्करी के सरगना बिक्रम मजीठिया को जरूर सजा मिलेगी
 केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उप मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल की कुर्सी पर दलित समाज का नुमाइदा विराजमान होगा।
उहोने   कहा कि मजीठिया पंजाब कांग्रेस के प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह का भतीजा है, इस लिए जानबुझ कर मजीठे से कांग्रेस कमजोर आदमी खड़ा करती है।

लेकिन इन चाचे -भतीजे की खेल खराब करने के लिए आम आदमी पार्टी ने हिम्मत सिंह शेरगिल जैसा निडर और मजबूत उम्मीदवार मजीठिया के खिलाफ उतारा है। 

पिछली बार भी कांग्रेस का उम्मीदवार इतना कमजोर था कि उसकी जमानत जब्त हो गई थी। लेकिन इन चाचे -भतीजे की खेल खराब करने के लिए आम आदमी पार्टी ने हिम्मत सिंह शेरगिल जैसा निडर और मजबूत उम्मीदवार मजीठिया के खिलाफ उतारा है। 
रोड शो की शुरुआत मजीठा हलके के गांव बोपाराए के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब में नत्मस्तक होने के उपरांत हुई। इस मौके अरविन्द केजरीवाल के साथ हिम्मत सिंह शेरगिल, पार्टी के पंजाब कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच, पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजे सिंह समेत माझा क्षेत्र के अलग -अलग विधान सभा हलकों से पार्टी उम्मीदवार मौजूद थे। सैंकड़ों मोटरसाइकलों, कारों, जीपों और गाड़ीयों का काफिला जिंदाबाद के नारों के साथ जब मजीठा हलके की तरफ बढ़ा तो रास्ते में जगह -जगह सडक़ों के किनारे खड़े लोगों ने अरविन्द केरजीवाल पर फूलों की वर्षा की। जोश और उत्साह के साथ लबालब इस माहौल में देश भक्ति के गीत और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारों ने समुच्ची फिजा गूंजने लग गई। काफिला मत्तेवाल, टाहली साहिब, फत्तू भीला, शहजादा, चविंडा देवी, कत्थू नंगल, ट्रपई, शाम नगर, मरड़ीकलां, थरीएवाल, मरड़ीखुरद, कोटला सुल्तान सिंह, अठवाल, हम्जा, रोड़ी, मजीठा और मजीठा हलके के गांव नागकलां में जा कर देर शाम समाप्त हुआ। 
Have something to say? Post your comment
More Punjab, UP, Himachal & Uttarakhand Election News
इस ऐतिहासिक बज़ट से संवरेगी दिल्ली हरियाणा को शारदा यमूना नहर से पानी दिया जाए : आम आदमी पार्टी नफ़रत की गंदी राजनीति करती है बीजेपी: केजरीवाल आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को गेहूं की खरीद संबंधी तैयारियों के लिए सर्व पार्टी मीटिंग बुलाने हेतु किया निवेदन छत्तीसगढ़ और गुजरात में आदिवासियों और किसानों पर हुई बर्बरता के मुद्दे पर 'आप' ने लिखा NHRC को ख़त BJP और ABVP ने भारत को बनाया आंतकवाद का अड्डा ख़ुद भारत विरोधी नारे लगवाते हैं ABVP के छात्र
भीड़ इकट्ठी करने के लिए कांग्रेस का नया शगूफा: आप
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने विधायक निधि कोष से विधानसभा की गलियों के पुनर्निर्माण का किया शुभारम्भ
नोटबंदी घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी का दिल्ली के बाज़ारों में प्रदर्शन
बाज़ार में कैश की भारी कमी के चलते जनता परेशान, व्यापार ठप्प